सूरजपुर, 20 अक्टूबर 2025 Surajpur Christian conversion case।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक विवादित मामला सामने आया है, जहां ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
भटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुंदिया में रहने वाले सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि बीते रविवार की सुबह कुछ लोग उसे अपने घर बुलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे थे। शिकायत के मुताबिक, बज्जू मिंज, शिवा टोप्पो, जीवन लकड़ा और दिरन टोप्पो ने उन्हें हिन्दू देवी-देवताओं को मानने से कोई लाभ नहीं होने की बात बताई और ईसाई धर्म अपनाने पर जोर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपियों के घर दबिश दी और उनके पास से बाइबल और एक नोटबुक जब्त की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक मेड़ी, विश्वरंजन सिंह, दिनेश ठाकुर और राधेश्याम सक्रिय रहे।
डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने FIR क्रमांक 168/25 धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले ने सूरजपुर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है।
