CG News: बलौदा बाजार में पुलिस ने गौठान से अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पकड़ी, मौके से आरोपी फरार

Illegal Mahua Liquor Factory in Baloda Bazar। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में पुलिस ने एक बंद पड़े गौठान में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री (Illegal Mahua Liquor Factory in Baloda Bazar) का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, गांव के बाहरी हिस्से में स्थित गौठान के एक कमरे में यह अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस जब वहां पहुंची, तो आरोपी मौके से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने मौके से शराब बनाने में उपयोग होने वाली ड्रम, भट्ठी, महुआ लाहन और अन्य उपकरण जब्त कर लिए हैं।

पलारी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंद पड़े गौठान में अवैध शराब बनाई जा रही है। इस पर तत्काल दबिश दी गई और कार्रवाई की गई। फिलहाल, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। वहीं, इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यहां रात के वक्त संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं।

एक ग्रामीण ने बताया, “हमने कई बार देखा कि कुछ लोग रात में आते-जाते हैं, लेकिन हमें नहीं पता था कि यहां शराब बनाई जा रही है।”

दीपावली त्योहार से पहले इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। विभाग अब अन्य ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह के अवैध कारोबार पर नज़र रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *