भानुप्रतापपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 90 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, ओबीसी छात्रों के लिए नई घोषणाएँ

रायपुर, 17 अक्टूबर 2025 Vishnudev Sai Bhanupratappur development works —
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार का दिन विकास और सामाजिक उत्थान की नई शुरुआत का साक्षी बना। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने यहाँ आयोजित सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के 13वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर 90 करोड़ रुपये की लागत से 26 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री साय ने जिले के प्रत्येक विकासखंड में 50-50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण और ओबीसी छात्रावासों में सीटों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के अधिकारों और प्रगति के लिए पूरी तरह संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा —

“आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि बस्तर जैसे क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 210 माओवादी कार्यकर्ताओं ने संविधान की राह अपनाई है। यह विश्वास और बदलाव की जीत है।”

उन्होंने बताया कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार कार्य कर रही है।
सरकार ने अब तक तेंदूपत्ता की दर में वृद्धि, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना जैसी कई जनहितकारी योजनाएँ लागू की हैं।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित रहे।
श्री साव ने समाजजनों को बधाई देते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज ने प्रदेश के विकास में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि यह समाज मेहनती और कर्मठ है, और आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनाना ही इसकी असली ताकत है।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कुल 90 करोड़ 06 लाख 88 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 56 करोड़ 51 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 14 कार्यों का शिलान्यास तथा 33 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपये की लागत से 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने ओबीसी वर्ग के तीन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग, अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा —

“यह सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित है। हम चाहते हैं कि हर युवा शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बने। यही सच्चा सामाजिक न्याय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *