बिहार विधानसभा चुनाव 2025: BJP ने जारी की तीसरी सूची, 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित, अब तक कुल 101 प्रत्याशी मैदान में

पटना, 15 अक्टूबर 2025 BJP third list Bihar elections:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार देर रात अपनी तीसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें कोचाधामन सीट से बीना देवी और नरकटियागंज सीट से संजय पांडेय को टिकट दिया गया है।

इस तीसरी सूची के साथ अब तक भाजपा कुल 101 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।


🟡 दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम

तीसरी सूची जारी होने से कुछ घंटे पहले ही भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसमें चर्चित गायिका मैथिली ठाकुर (अलीनगर) और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा (बक्सर) को टिकट मिला है।


🟠 पहली सूची में डिप्टी सीएम और मंत्री शामिल

मंगलवार को जारी पहली सूची में पार्टी ने 71 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इनमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तारापुर) और विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय) शामिल हैं। साथ ही, राज्य के 6 मंत्रियों और 9 महिला प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया था।

इनमें रेणु देवी को बेतिया विधानसभा सीट से पुनः उम्मीदवार बनाया गया है।


🔵 चुनाव कार्यक्रम घोषित

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे।
मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।


🟢 जेडीयू और अन्य दलों की तैयारियां

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी अपनी पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
वहीं, एनडीए के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

हालांकि, एसबीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा —

“हम बिहार में NDA को मजबूत करना चाहते थे, लेकिन राज्य भाजपा इकाई के असहयोगी रवैये के कारण गठबंधन संभव नहीं हो पाया।”


🟣 बड़े नेताओं ने दाखिल किए नामांकन

इसी बीच बिहार के कई शीर्ष नेताओं ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव, जो इंडिया गठबंधन का चेहरा हैं, ने कहा कि

“मैं राघोपुर से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करूंगा, जनता मुझ पर भरोसा रखती है।”

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय सीट से नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं, जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।


⚙️ राजनीतिक तापमान चढ़ा

तीनों सूचियों के जारी होने के बाद बिहार की सियासत में गर्माहट बढ़ गई है। भाजपा और जेडीयू के बीच सीटों के तालमेल को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जबकि राजद अपने पारंपरिक वोट बैंक को साधने में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *