भिलाई, 15 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) भिलाई ने शोधकार्य की गुणवत्ता को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राजभवन की अनुमति और विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के अनुमोदन के बाद, बीआईटी दुर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर Dr Pawan Patnaik की नियुक्ति कुलपति डॉ. अरुण अरोरा के निर्देश पर की गई है।
डॉ. पटनायक अपनी उत्कृष्ट शोध दक्षता और विद्यार्थियों में नवाचार की भावना जगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने स्नातक स्तर से ही विद्यार्थियों में रिसर्च और नवाचार के प्रति रुचि पैदा की, जिससे बीआईटी दुर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली।
शोध कार्य के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. पटनायक कई देशों की यात्राएं कर चुके हैं और दो देशों के बीच शोध सहयोग समझौता प्रस्ताव भी कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति से न केवल CSVTU को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को भी विश्वस्तरीय विशेषज्ञों से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा।
कुलपति डॉ. अरुण अरोरा ने कहा कि, “विश्वविद्यालय का उद्देश्य शोध संस्कृति को मजबूत करना और विद्यार्थियों को नवाचार की दिशा में अग्रसर करना है। डॉ. पटनायक की नियुक्ति से इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है।”
विश्वविद्यालय के शोधार्थियों और शिक्षकों ने कुलपति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
