नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद भारत में बने जहरीले कफ सिरप (WHO warning Coldrif syrup toxic cough syrup India) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गंभीर चेतावनी जारी की है। WHO ने भारत में बने तीन संदिग्ध कफ सिरप की पहचान की है और दुनियाभर के देशों से अपील की है कि अगर ये सिरप उनके यहां पाए जाएं, तो तुरंत रिपोर्ट करें।
इनमें सबसे चर्चित Coldrif Syrup भी शामिल है — वही सिरप जिसने हाल ही में मध्य प्रदेश में कई मासूम बच्चों की जान ले ली।
⚠️ बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
कुछ हफ्ते पहले मध्य प्रदेश के कई इलाकों में Coldrif Syrup पीने के बाद 22 बच्चों की मौत हो गई थी। ये सिरप तमिलनाडु की कंपनी Sresan Pharmaceuticals द्वारा बनाया गया था। जांच में पाया गया कि इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) नामक जहरीले रसायन की मात्रा अनुमत सीमा (0.1%) से करीब 500 गुना अधिक यानी लगभग 48% थी।
यह वही रसायन है, जो पहले भी गाम्बिया और उज्बेकिस्तान जैसे देशों में सैकड़ों बच्चों की मौत का कारण बन चुका है।
🧪 भारत की रिपोर्ट WHO को
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने WHO को सूचित किया है कि सिरप में अत्यधिक मात्रा में टॉक्सिक डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया था।
हालांकि, भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन जहरीली दवाओं का निर्यात भारत से नहीं किया गया। अमेरिका ने भी पुष्टि की कि Coldrif Syrup उनके देश में नहीं भेजा गया।
🚨 निर्माता पर कार्रवाई
घटना के बाद तमिलनाडु सरकार ने Sresan Pharmaceuticals की निर्माण लाइसेंस तुरंत रद्द कर दी और कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया।
राज्य सरकार ने इसके अलावा तमिलनाडु की अन्य दवा निर्माण इकाइयों की व्यापक जांच का आदेश दिया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके।
🩹 सरकार की नई गाइडलाइन
बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि
“दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न दें, और पांच साल से कम उम्र के बच्चों में इनका उपयोग बेहद सीमित रखा जाए।”
🧍♀️ मानव संवेदना की कहानी
मध्य प्रदेश के विदिशा और सागर जिलों में रहने वाले कई परिवारों ने अपने बच्चों को मामूली खांसी-बुखार में Coldrif Syrup दिया था।
माता-पिता आज भी उस दर्दनाक रात को याद करते हैं जब बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और एक-एक कर कई मासूमों ने दम तोड़ दिया।
एक मां ने कहा —
“हमें नहीं पता था कि दवा ज़हर बन जाएगी… अगर सरकार पहले चेतावनी देती, तो शायद हमारे बच्चे आज ज़िंदा होते।”
🌍 WHO की वैश्विक अपील
WHO ने कहा है कि वह भारत की रिपोर्ट के आधार पर Global Medical Product Alert जारी करेगा, ताकि अन्य देश भी सतर्क रहें। संगठन ने भारत से अनुरोध किया है कि सभी संदिग्ध सिरप के सैंपल और टेस्ट रिपोर्ट तुरंत साझा की जाएं।
