रायगढ़, 13 अक्टूबर 2025 Raigarh agriculture officer electrocuted।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में कृषि विस्तार अधिकारी लालकुमार साहू (40 वर्ष) की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में जंगली सुअर पकड़ने के लिए करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, खम्हार गांव निवासी लालकुमार साहू गुडुबहाल में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। रविवार रात करीब 9 बजे वे अपने भेलवाटोली गांव स्थित खेत की ओर गए थे। उसी दौरान वे करंट युक्त तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
देर रात जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले। खेत के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि लालकुमार का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना लैलूंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
गांव के भेलवाटोली ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली सुअरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। सुअर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर कुछ ग्रामीण अवैध तरीके से खेतों में करंट युक्त तार बिछा देते हैं। इसी वजह से यह हादसा हुआ है।
लैलूंगा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि खेत में बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की वजह से यह मौत हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली सुअरों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
