विराट कोहली नहीं छोड़ रहे RCB, केवल ‘कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट’ का मामला है – आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2025 Virat Kohli RCB Contract – भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर रविवार से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ अपने कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट को नवीनीकृत करने से इंकार किया है। इस खबर के सामने आते ही चर्चा होने लगी कि क्या कोहली IPL 2026 में RCB छोड़ सकते हैं।

हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि विराट कोहली RCB नहीं छोड़ रहे हैं और अगले सीजन में भी उसी टीम के लिए खेलेंगे।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा –

“रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह RCB छोड़ रहे हैं। वह निश्चित तौर पर RCB के लिए खेलेंगे। जब वह खेल रहे हैं तो टीम बदलने का सवाल ही नहीं उठता।”

उन्होंने आगे कहा,

“उन्होंने अभी-अभी RCB के साथ पहली बार IPL ट्रॉफी जीती है। ऐसे में वह क्यों छोड़ेंगे? यह सिर्फ एक कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट है, जो प्लेइंग कॉन्ट्रैक्ट से अलग होता है। हो सकता है कि उनके पास डुअल कॉन्ट्रैक्ट हो।”

चोपड़ा ने यह भी जोड़ा कि RCB फ्रेंचाइज़ी को लेकर कुछ अन्य चर्चाएं भी चल रही हैं, जिनमें टीम के संभावित बिक्री की बातें भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली 2008 से ही RCB के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने IPL 2025 में 657 रन बनाए थे और RCB को उनका पहला IPL खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

विराट कोहली ने अब तक 267 मैचों में 8,661 रन बनाए हैं — जो IPL इतिहास में किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज़्यादा हैं। उनकी यह निरंतरता और RCB के प्रति निष्ठा यह साबित करती है कि वह टीम से अलग होने का कोई इरादा नहीं रखते।

फिलहाल फैंस को यह जानकर राहत मिलेगी कि “King Kohli” अभी भी RCB का ही हिस्सा हैं और IPL 2026 में भी मैदान पर अपने बल्ले से जलवा दिखाते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *