Aatmnirbhar Bharat Sankalp: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंग देव ने भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प को पूरा करने में आम जनमानस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए जीएसटी सुधार, कर सरलीकरण और कोरोना महामारी के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को उजागर किया।
स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
अनुराग सिंग देव ने कहा कि सरकार ने आर्थिक सुधारों और नीति सुधारों के माध्यम से हर नागरिक के जीवन को आसान बनाया है। आत्मनिर्भर भारत संकल्प केवल एक संकल्प नहीं, बल्कि देशभक्ति की अभिव्यक्ति भी है। इसके तहत ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए रथ यात्रा, सम्मेलन, स्वदेशी मेले और प्रदर्शनी आयोजित की जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ की भूमिका और उपलब्धियां
श्री देव ने बताया कि छत्तीसगढ़ इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। स्थानीय उत्पादों और कला को वैश्विक बाज़ार से जोड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। बस्तर की लोक कला, चांपा का कोसा, जशपुर की कॉफी, महिला स्व-सहायता समूहों के हर्बल उत्पाद आदि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने रक्षा निर्यात को बढ़ाकर आत्मनिर्भरता का मजबूत उदाहरण पेश किया है। वित्त वर्ष 2014-15 में 1,941 करोड़ रूपए का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 23,622 करोड़ रूपए हो गया है। देश ने 17 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
जनता से अपील
अनुराग सिंग देव ने प्रदेशवासियों और दुर्ग जिले के नागरिकों से अपील की कि दीपावली और आगामी त्योहारों के अवसर पर स्वदेशी उत्पाद अपनाएं, बचत करें और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ‘हर भारतीय गर्व से कहे मैं स्वदेशी खरीदता हूँ, मैं स्वदेशी बेचता हूँ’ – यही आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र है।

उपस्थित नेता और पदाधिकारी
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नवीन मारकंडेय, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
