टीएस सिंहदेव बोले- ‘मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है’, अजय चंद्राकर ने कहा- ‘हम बना देंगे एक दिन का सीएम’

रायपुर, 11 अक्टूबर 2025 TS Singhdeo CM statement।
छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा खुलकर जताई है। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने उनके बयान पर तंज कसते हुए कहा— “अगर वे चाहते हैं, तो हम उन्हें एक दिन का मुख्यमंत्री बना देंगे।”

दरअसल, इन दिनों कांग्रेस संगठन सृजन अभियान चला रही है, जिसके तहत जिला अध्यक्षों का चयन हो रहा है। इसी दौरान टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा—

“मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। ऐसा कौन व्यक्ति होगा जो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेगा?”

उन्होंने आगे कहा कि 2028 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के साथ लड़ेगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो उन्होंने कहा कि पहले भी उनका नाम सीएम पद के लिए चर्चा में रहा था और पार्टी जो निर्णय लेगी, वही अंतिम होगा।

टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि

“किसी भी चुनाव में किसी चेहरे पर चुनाव लड़ना अपवाद होता है। ज़्यादातर चुनाव सामूहिक नेतृत्व के तहत ही लड़े जाते हैं।”

उनके इस बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गर्मा दिया है।


अजय चंद्राकर का पलटवार:

बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव पर चुटकी लेते हुए कहा,

“हम उन्हें एक दिन का सीएम बना देंगे। अगर वे चाहें तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाकर उनकी इच्छा पूरी कर देंगे। कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की प्रतिक्रियाएं तेजी से वायरल हो रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सिंहदेव का यह बयान कांग्रेस में नेतृत्व की अंदरूनी राजनीति को उजागर करता है, वहीं अजय चंद्राकर का पलटवार इसे व्यंग्यात्मक मोड़ दे गया।


राजनीतिक पृष्ठभूमि:

ज्ञात हो कि जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे, उस समय “ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले” की चर्चा जोरों पर थी। उस दौरान भी टीएस सिंहदेव को संभावित मुख्यमंत्री के रूप में देखा गया था, लेकिन बात वहीं रह गई। अब उनके इस बयान ने 2028 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर संभावित नेतृत्व पर नई बहस छेड़ दी है।