PM मोदी ने किसानों को दिया 41 हजार करोड़ का तोहफा, शुरू की ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ — छत्तीसगढ़ के 3 जिले शामिल

रायपुर। CG NEWS PM Modi Dhan Dhanya Yojana and Dalhan Mission: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 41 हजार करोड़ रुपए की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने दो नई ऐतिहासिक योजनाएं — ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ — का शुभारंभ किया।

इनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के लिए 30 हजार करोड़ रुपए और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए 11 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा मोदी कृषि और संरचना कोष, पशुपालन, मत्स्यपालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया।


🌱 किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का नया अध्याय

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती के इस पावन अवसर पर देश कृषि आत्मनिर्भरता का नया इतिहास रच रहा है। ये योजनाएं हमारे अन्नदाताओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ के तहत 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। इससे देश में दाल उत्पादन में वृद्धि होगी और करीब दो करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।


🚜 छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर से हजारों किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की नई योजनाओं में छत्तीसगढ़ के तीन जिले — जशपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा को भी शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा,

“यह छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए गर्व और अवसर दोनों का क्षण है। इन योजनाओं से राज्य की खेती-किसानी की तस्वीर बदलेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।”

उन्होंने किसानों को ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और अनुदान राशि के चेक भी सौंपे तथा कृषि अभियांत्रिकी सब मिशन योजना के तहत कृषक स्टालों का निरीक्षण किया।


💬 पीएम मोदी ने कहा — “कृषि को आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले वर्षों में भारत का कृषि निर्यात, पशुपालन, मत्स्यपालन और शहद उत्पादन लगातार बढ़ा है। अब फोकस देश के पिछड़े जिलों को ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ के तहत कृषि आत्मनिर्भरता के मॉडल के रूप में विकसित करने पर है।

उन्होंने यह भी कहा कि युवा किसानों की भागीदारी से खेती की दिशा और दशा दोनों बदलेंगी। इससे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।


🌾 मुख्यमंत्री साय ने बताया किसानों को मिल रहा बड़ा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि –

  • राज्य में 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी जा रही है।
  • दो साल का बोनस भुगतान किया जा चुका है।
  • 1500 से अधिक सिंचाई परियोजनाओं के सुधार हेतु 2800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

साय ने कहा कि “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” किसानों को समृद्ध बनाएंगे और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *