छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई: सूरजपुर में इंजीनियर और बिलासपुर में क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Raipur Chhattisgarh ACB bribery case:
छत्तीसगढ़ में Anti Corruption Bureau (ACB) ने शुक्रवार को दो अलग-अलग जिलों में रिश्वतखोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। एक ओर सूरजपुर जिले में इंजीनियर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, वहीं दूसरी ओर बिलासपुर जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।


⚙️ सूरजपुर में इंजीनियर ने मांगी नौकरी के लिए रिश्वत

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में स्थित मां महामाया शुगर फैक्ट्री में पदस्थ इंजीनियर सीआर नायक को ACB की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उसके निजी आवास से गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर निवासी प्रदीप कुमार नामक युवक फैक्ट्री में एक साल से संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। लेकिन लगभग 15 दिन पहले उसे बिना किसी कारण के नौकरी से हटा दिया गया। जब उसने दोबारा काम पर रखने की गुहार लगाई, तो इंजीनियर ने उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

प्रदीप ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। ACB की नौ सदस्यीय टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी इंजीनियर ने रिश्वत की रकम ली, उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। अब ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है और घूसखोरी के पीछे संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है।


💼 बिलासपुर में क्लर्क ने मांगी योजना की राशि जारी करने के लिए रिश्वत

वहीं बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क मनोज टोंडेकर को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता अभिलाष बर्मन ने बताया कि उसने एक साल पहले अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन दिया था। योजना के तहत 2.50 लाख रुपये की सरकारी प्रोत्साहन राशि स्वीकृत हो गई थी, लेकिन भुगतान जारी करने के लिए क्लर्क ने 10 हजार रुपये की मांग की।

अभिलाष ने रिश्वत देने से इंकार करते हुए सीधे ACB में शिकायत की। ब्यूरो ने योजना बनाकर क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


⚖️ ACB की सख्त कार्रवाई से सरकारी तंत्र में हड़कंप

दोनों मामलों ने राज्य के प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। ACB के अधिकारियों का कहना है कि जन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की रिश्वत मांगने पर ACB हेल्पलाइन में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।