दुर्ग, 09 अक्टूबर 2025 Durg human trafficking case।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में थाना मोहन नगर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मानव तस्करी और यौन शोषण के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं ने नौकरी का झांसा देकर एक युवती को बंधक बनाया और उसके साथ मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की।
👩🦰 नौकरी दिलाने के नाम पर फंसा लिया जाल
थाना मोहन नगर पुलिस के अनुसार, पीड़िता जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है। वह नवरात्रि में मैहर दर्शन के लिए घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद उसकी मुलाकात कटनी स्टेशन पर एक महिला प्रीति बेसरा से हुई। प्रीति ने युवती को दुर्ग आने के लिए राज़ी किया और काम दिलाने का वादा किया।
🏚️ फोटो खींचकर ब्लैकमेल करती थी आरोपी
दुर्ग पहुंचने के बाद आरोपी महिला ने पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो खींचा और उसे ब्लैकमेल करने लगी। महिला ने युवती को घर पर बंधक बनाकर रखा और उसे अन्य लोगों से अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगी। जब युवती ने मना किया, तो आरोपी उस पर दबाव डालती और धमकियां देती थी।
🚨 युवती ने तोड़ दी बंद कमरे की कैद
आखिरकार पीड़िता किसी तरह खुद को उस कमरे से छुड़ाकर बाहर निकली और थाना मोहन नगर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की।
👮♀️ गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया —
1️⃣ प्रीति बेसरा (22 वर्ष) निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवासी उरला थाना मोहन नगर
2️⃣ सीमा सोनी (47 वर्ष) निवासी उरला, थाना मोहन नगर
दोनों महिलाओं को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
⚖️ दर्ज की गई धाराएं
मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 एवं अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
👮 पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला मानव तस्करी और यौन शोषण से जुड़ा गंभीर अपराध है। इस तरह के मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी आरोपी भविष्य में इस तरह की वारदात करने से बचे।
