भिलाई, 09 अक्टूबर 2025।
भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक दंपती ने भीख मांगने के बहाने घरों में घुसकर लैपटॉप और मोबाइल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी ने थाना भिलाई भट्ठी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में अपने एचपी कंपनी के लैपटॉप पर काम करने के बाद वह सो गया। सुबह नहाने जाने के दौरान किसी अज्ञात चोर ने खुले दरवाजे से घर में घुसकर लैपटॉप चोरी कर लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुरुष और एक महिला दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास लैपटॉप और मोबाइल बेचने के लिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों संदिग्धों — हेमंत सोबर और उसकी पत्नी नागमणि सोबर — को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की और बताया कि वे बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र के रहने वाले हैं और भिलाई-दुर्ग इलाके में घूम-घूमकर खुले घरों से चोरी करते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चोरी किए गए लैपटॉप और मोबाइल को दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाया गया था।
आरोपी हेमंत सोबर की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 8 मोबाइल फोन और एक एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया। सभी जब्त सामान को पंचनामा के तहत ज़ब्त किया गया है।
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि यह दंपती लंबे समय से भिलाई और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।
👮♂️ आरोपी विवरण:
1️⃣ हेमंत सोबर, पिता शंकर सोबर, उम्र 30 वर्ष, निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।
2️⃣ नागमणि सोबर, पति हेमंत सोबर, उम्र 25 वर्ष, निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।
