छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में आरकेएम पावर प्लांट हादसा: लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

शक्ति (छत्तीसगढ़), 8 अक्टूबर 2025 Chhattisgarh power plant lift collapse।
छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा हुआ। आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में एक लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह हादसा दभरा क्षेत्र के उच्चपिंडा गांव में स्थित पावर प्लांट में हुआ। बताया जा रहा है कि दस मजदूर रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद औद्योगिक लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। जब लिफ्ट करीब 40 फीट की ऊंचाई पर थी, तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और पूरी लिफ्ट नीचे गिर गई।

शक्ति की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया,

“हादसे के तुरंत बाद सभी को पास के जिंदल फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया। बुधवार सुबह तक चार मजदूरों की मौत हो चुकी थी। बाकी छह का इलाज चल रहा है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।”

पुलिस ने हादसे के बाद FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि जैसे ही घायल मजदूरों की स्थिति सुधरती है, उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही औद्योगिक निरीक्षक को सुरक्षा ऑडिट के लिए बुलाया गया है ताकि लिफ्ट गिरने के पीछे की लापरवाही का पता लगाया जा सके।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, लिफ्ट की क्षमता लगभग 2,000 किलोग्राम थी और इसका रखरखाव हाल ही में किया गया था। फिर भी यह हादसा कैसे हुआ, इस पर सवाल उठ रहे हैं।

यह घटना छत्तीसगढ़ में दो हफ्तों से भी कम समय में दूसरी बड़ी औद्योगिक दुर्घटना है। इससे पहले 26 सितंबर 2025 को रायगढ़ जिले की गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में ढांचा गिरने से छह कर्मचारियों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे ऐसे हादसे औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। राज्य प्रशासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *