दुर्ग, 08 अक्टूबर 2025 Durg police drug operation Vishwas :
जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर ऑपरेशन “विश्वास” अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब से चिट्टा-हेरोइन सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है।
थाना मोहन नगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई विवेचना में पाया कि आरोपी आपस में वाट्सएप कॉल और ऑनलाइन लेन-देन के जरिये नशे का कारोबार चला रहे थे। ये सभी आरोपी पंजाब से चिट्टा मंगवाकर दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे थे।
पुलिस ने आज इस मामले में 6 आरोपियों को उनके भिलाई स्थित घरों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग नशे की डीलिंग में किया जाता था। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

👮♂️ गिरफ्तार आरोपी:
- जयदीप साहू (29 वर्ष) – संतोषी चौक, जामुल
- दीपक गुप्ता (35 वर्ष) – न्यू खुर्सीपार
- सागर जायसवाल (27 वर्ष) – हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल
- अजय शर्मा (31 वर्ष) – कुरूद, थाना जामुल
- आकाश चौधरी (26 वर्ष) – कुरूद, थाना जामुल
- अंकित वर्मा (28 वर्ष) – कुरूद, थाना जामुल
🚔 पुलिस की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के नशे के गिरोहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।
