बिहार में एनडीए की सरकार तय: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले—जनता ने बना लिया है मन, 1 नवंबर को होगा देश का सबसे बड़ा गृह प्रवेश

रायपुर, 7 अक्टूबर 2025 Vijay Sharma on Bihar elections and Chhattisgarh Griha Pravesh।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता ने अपना मन बना लिया है और वहां पर प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि बिहार में जितना भी राजनीतिक मंथन होना था, वह अब पूरा हो चुका है और जनता ने स्पष्ट जनमत दे दिया है।

पत्रकारों से बातचीत में विजय शर्मा ने कहा,

“बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जब पार्टी का आदेश आएगा, तो मैं वहां प्रचार के लिए जाऊंगा। लेकिन यह तय है कि बिहार की जनता एनडीए की ही सरकार बनाएगी।”


🇮🇳 भारत का सबसे बड़ा गृह प्रवेश कार्यक्रम 1 नवंबर को

विजय शर्मा ने बताया कि 1 नवंबर से 5 नवंबर तक छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति शामिल होंगे। उन्होंने कहा,

“प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक जितने लोगों को घर मिले हैं, उससे कहीं अधिक संख्या में लोगों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा। यह अब तक का देश का सबसे बड़ा गृह प्रवेश समारोह होगा।”

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य को कई नई योजनाओं की सौगात भी देंगे। आयोजन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं और प्रदेश में उत्साह का माहौल है।


⚔️ कांग्रेस पर तीखा हमला

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा अब जनता के सामने है।
उन्होंने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष के हथियार के साथ पकड़े जाने के मामले पर कहा,

“पूरी कांग्रेस पार्टी ऐसे ही कामों में लिप्त है। जो पार्टी ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देती है, उसी पार्टी में महिलाओं के साथ रायपुर में जो कुछ हुआ, उस पर चुप्पी साध ली जाती है। कांग्रेस की मर्यादा अब केवल भाषणों में रह गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कई नेता और विधायक कानून तोड़ने और घोटालों में लिप्त हैं।

“कांग्रेस की एक विधायक रेत की सौदेबाजी करती हैं, दूसरी कलेक्टर और एसपी दफ्तर जलाती हैं, कुछ शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। और ढेबर बंधु तो अलग-अलग मामलों में संलिप्त हैं। यही अब कांग्रेस का असली चरित्र बन गया है।”


🧭 राज्य में विकास और जवाबदेही पर जोर

विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास और पारदर्शिता की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे, और छत्तीसगढ़ विकास के हर मोर्चे पर अग्रणी बने।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *