गोंदिया–डोंगरगढ़ रेल सेक्शन पर बनेगी चौथी रेल लाइन, केंद्र सरकार ने 2,223 करोड़ रुपये की परियोजना को दी मंजूरी

रायपुर, 7 अक्टूबर 2025 Gondia Dongargarh fourth rail line project:
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के गोंदिया–डोंगरगढ़ रेल सेक्शन पर चौथी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना लगभग 84 किलोमीटर लंबी होगी और इस पर 2,223 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह परियोजना प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PM Gati Shakti National Master Plan) के तहत स्वीकृत की गई है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही को बेहतर बनाना, पर्यटन को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) अधिकारियों के अनुसार, यह सेक्शन भारत के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने वाला एक अहम रेल कॉरिडोर है। इसका बड़ा हिस्सा राजनांदगांव जिले से होकर गुजरता है, जो देश के आकांक्षी जिलों (Aspirational Districts) में से एक है।

नई रेल लाइन बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। रेल प्रशासन ने बताया कि इससे हजारा फॉल्स, नवागांव नेशनल पार्क, बाम्बलेश्वरी मंदिर और डोंगरगढ़ धारा रिज़र्व फॉरेस्ट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच और आसान हो जाएगी।

यह मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना रेल लाइन की क्षमता, गति और परिचालन दक्षता को बढ़ाएगी, जिससे ट्रेनों की आवाजाही और सुगम होगी। इसके अलावा, यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता, ऊर्जा दक्षता और क्षेत्रीय विकास को भी प्रोत्साहित करेगी।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को भारतीय रेल में कुल चार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनकी कुल अनुमानित लागत 24,634 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे नेटवर्क में लगभग 894 किलोमीटर नई रेल लाइनें जुड़ेंगी।

अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से न केवल परिवहन प्रणाली मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *