दुर्ग, 06 अक्टूबर 2025। Durg Collector Abhijeet Singh Jandarshan
जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आम नागरिकों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
जनदर्शन में आज कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार और आर्थिक सहायता जैसी विभिन्न मांगें शामिल थीं।
कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को सभी प्रकरणों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा और श्री उत्तम ध्रुव भी उपस्थित रहे।
🌾 किसानों ने समिति स्थानांतरण को लेकर रखी मांग
ग्राम पथरिया और सहगांव के किसानों ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि उनकी सेवा सहकारी समिति को कोडिया में ही रखा जाए, क्योंकि वे कई वर्षों से खाद-बीज और ऋण लेनदेन के लिए कोडिया समिति का उपयोग कर रहे हैं।
नए प्रस्तावित धान खरीदी केंद्र मेडेसरा की दूरी अधिक और असुविधाजनक है।
इस पर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
🏫 स्कूल भवन की जर्जर हालत पर तत्काल मरम्मत के निर्देश
ग्राम पंचायत अकतई की सरपंच ने प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत कराने की मांग की।
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने और मलबा गिरने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

🌆 आवासीय क्षेत्र में क्रेशर प्लांट से प्रदूषण की शिकायत
वार्ड क्रमांक 06 उमदा के पार्षद और स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि उनके आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति के क्रेशर प्लांट (बॉल मिल) संचालित किया जा रहा है।
इससे न केवल वायु प्रदूषण फैल रहा है बल्कि मानव और पशु स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
कलेक्टर ने इस पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल को तत्काल परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
🏛️ कलेक्टर ने कहा – हर शिकायत का होगा न्यायपूर्ण समाधान
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम जनता से सीधा संवाद का माध्यम है, जिसके जरिए वास्तविक समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक की शिकायत का न्यायपूर्ण समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
जनदर्शन कार्यक्रम में नगर निगम, समाज कल्याण, खाद्य विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
