दुर्ग, 5 अक्टूबर 2025:
Durg job scam Goodway Fashion: जिले में सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवाओं को फंसाने और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुडवे फैशन प्राइवेट लिमिटेड के 7 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
🔶 मामले का खुलासा
कंपनी का मुख्य कार्यालय बोरसी के कदम प्लाजा में था। अलग-अलग जिलों से लगभग 150-200 लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें 25-30 हजार रुपए सैलरी वाली नौकरी का वादा किया गया, लेकिन उनके मोबाइल छीने गए, घर वालों से बात नहीं करने दी गई और रात 2-3 बजे तक लड़कों को सोशल मीडिया पर फंसाने का दबाव बनाया गया।
🕵️♂️ ट्रेनिंग और प्रताड़ना
कंपनी में लड़कियों और लड़कों दोनों को ट्रेनिंग दी जाती थी। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस भी वहां मौजूद रही।
📌 बजरंग दल और शिकायत
भानुप्रतापपुर की एक पीड़िता ने अपने माता-पिता को जानकारी दी। इसके बाद मामला बजरंग दल प्रांत संयोजक रतन यादव तक पहुंचा। विजयादशमी के दिन उन्होंने 5 लड़कियों के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

💰 वसूली और दबाव
पीड़ितों ने बताया कि कंपनी ने ट्रेनिंग फीस और भर्ती के नाम पर 46,000 रुपए तक जमा करवाने का दबाव बनाया। लड़कियों की खाने-पीने और सोने तक पर निगरानी थी। असल नौकरी का कोई मौका नहीं था, केवल पैसे की चेन और नए लोगों को जोड़ने का खेल चलता था।
👨👧 पिता का बयान
धमतरी की एक पीड़िता के पिता ने कहा:
“मैंने अपनी बेटी के लिए 47 हजार रुपए कर्ज लिया, लेकिन न सैलरी मिली और न ही कंपनी से कोई जवाब।”
⚖️ पुलिस की कार्रवाई
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच में पता चला कि कंपनी ज्यादा पैसे वसूलने और नए लोगों को जोड़ने के लिए दबाव डालती थी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
“हम पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेंगे,” सीएसपी ने कहा।
