दुर्ग, 05 अक्टूबर 2025:
Collector Abhijeet Singh Revenue Review Meeting: दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, भू-अर्जन, नजूल पट्टों, और धान खरीदी की तैयारियों सहित कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि जिले में राजस्व कार्यों की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए ताकि नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि कृषक पंजीयन राज्य सरकार की पारदर्शी योजना प्रक्रिया का आधार है। सभी पात्र किसानों का पंजीयन समय पर किया जाए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुँच सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर किसानों को डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी से संबंधित जानकारी दी जाए।
कलेक्टर सिंह ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की नई समितियों को राजस्व रिकॉर्ड में तुरंत अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि “धान खरीदी व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
बैठक में भू-आबंटन और भू-अर्जन के प्रकरणों पर विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि शासकीय विभागों से प्राप्त भूमि आबंटन के आवेदन को प्राथमिकता से निपटाया जाए और चिन्हांकित स्थलों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना और अन्य मुआवजा संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रभावित लोगों को समय पर भुगतान मिल सके।
Collector Abhijeet Singh ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिलेख शुद्धता के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्रों को एक सप्ताह के भीतर अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, योगिता देवांगन, वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर सिल्ली थॉमस, एसडीएम लवकेश ध्रुव, सोनल डेविड, महेश राजपूत, तथा सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
