छत्तीसगढ़ की संस्कृति और साहित्य को नई दिशा देगा युवा कवि सम्मेलन — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, यह धरती सदैव रही है सृजन और साधना की भूमि

Chhattisgarh Yuva Kavi Sammelan Vishnu Dev Sai
रायपुर, 5 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपराओं को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा कवि सम्मेलन ने पूरे प्रदेश में साहित्यिक चेतना का नया संदेश दिया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रभु श्रीराम की ननिहाल और माता शबरी की पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि —

“छत्तीसगढ़ की धरती सदा से साहित्य, संस्कृति और कला की धरा रही है। यह प्रदेश संतों, कवियों और रचनाकारों की साधना से समृद्ध हुआ है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकवि कालिदास ने इसी धरती पर “मेघदूत” जैसे अमर काव्य की रचना की, वहीं गजानन माधव मुक्तिबोध और पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जैसे साहित्यकारों ने इस मिट्टी को अपनी लेखनी से गौरवान्वित किया।
उन्होंने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के सुप्रसिद्ध संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह को भी श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का यह आयोजन प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकार युवा साहित्यकारों और कलाकारों को निरंतर अवसर दे रही है ताकि वे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा दे सकें।


उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले — “छत्तीसगढ़ गीत, नृत्य और भावनाओं का संगम है”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि यह सम्मेलन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा कवियों के लिए सीखने और सृजन की प्रेरणा का मंच है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जीवन के हर पड़ाव पर गीत गाए जाते हैं —

“जब खेतों में बुआई होती है तो ददरिया की मधुर ध्वनि वातावरण में गूंज उठती है। यही हमारी लोकसंस्कृति की आत्मा है।”

उन्होंने प्रदेशभर से आए युवा कवियों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया।


प्रख्यात कवियों का काव्यपाठ और युवा प्रतिभाओं का सम्मान

सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवियों शशिकांत यादव, दिनेश बावरा, नीलोत्पल मृणाल, कविता तिवारी और मनु वैशाली ने अपनी ओजपूर्ण कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

राज्य स्तरीय युवा कवि प्रतियोगिता में —
🏆 निधि तिवारी (बिलासपुर) ने प्रथम स्थान,
🥈 मीरा मृदु ने द्वितीय स्थान,
🥉 और अलीशा शेख (कोरिया) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू तथा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, साहित्यकार और कवि उपस्थित थे।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की उस जीवंत परंपरा का प्रमाण बना, जहाँ कला और शब्द एक साथ संस्कृति की आत्मा को जीवित रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *