स्मृति नगर आत्महत्या मामला: बहू को प्रताड़ित करने वाले सास-ससुर गिरफ्तार, तरन्नुम खोखर ने फांसी लगाकर दी थी जान

Bhilai Smriti Nagar suicide case Tarannum Khokhar। स्मृति नगर थाना क्षेत्र के एक दिल दहला देने वाले आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 26 वर्षीय तरन्नुम खोखर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी सास शहनाज खोखर और ससुर शकील खोखर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामला थाना सुपेला (स्मृति नगर) का है। पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर 2025 की रात करीब 8:45 बजे तरन्नुम खोखर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तरन्नुम की शादी वर्ष 2016 में शाहरूख खोखर से हुई थी।

शादी के बाद से ही मृतका को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक, घर की छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके ससुर शकील खोखर, सास शहनाज खोखर, जेठ हैदर खोखर और जेठानी बुसरा खोखर उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे।

करीब तीन साल पहले मृतका के पति के नाम पर मोबाइल की दुकान खोलने के लिए 30 से 35 लाख रुपये का लोन लिया गया था, जिसकी किस्तें समय पर नहीं भरी जा रही थीं। इसी को लेकर घर में लगातार झगड़े और अपमानजनक बातें होती थीं।

इन परिस्थितियों से तंग आकर तरन्नुम ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 1187/2025 दर्ज कर धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया। जांच के बाद पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है।

पुलिस टीम में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि चितराम ठाकुर, सउनि मोतिराम खुरसे, आरक्षक धर्मेन्द्र सूर्यवंशी और प्रीतम हरीवंश की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ शकील खोखर (55 वर्ष) पिता याउबराती खोखर
2️⃣ शहनाज खोखर (54 वर्ष) पत्नी शकील खोखर

यह घटना एक बार फिर समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू कलह और मानसिक प्रताड़ना किस हद तक किसी को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *