प्राइवेट कंपनी बताकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार — दुर्ग पुलिस ने गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का किया खुलासा

Durg fake private company job fraud: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्जी कंपनी बनाकर युवतियों से पैसे वसूले और उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

मामला तब सामने आया जब एक पीड़िता ने 03 अक्टूबर 2025 को थाना में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह प्राइवेट नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान अप्रैल माह में उसकी सहेली के माध्यम से पता चला कि बोरसी स्थित कदम प्लाजा में एक कंपनी “गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड” नौकरी दे रही है।

शिकायतकर्ता ने कंपनी के ब्रांच मैनेजर सत्यम पटेल, साहिल कश्यप और राम भरोष साहू से संपर्क किया। आरोपियों ने उसे और उसकी सहेलियों से ट्रेनिंग व रजिस्ट्रेशन के लिए 3,000-3,000 रुपये और फिर कंपनी की ड्रेस, नामिनी, आईडी कार्ड और इंश्योरेंस के नाम पर 46,000-46,000 रुपये वसूल लिए।

इसके बाद आरोपी नौकरी लगाने का झांसा देकर फरार हो गए।

पुलिस ने जांच के बाद पाया कि इन युवकों ने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —
1️⃣ राम भरोष साहू (22 वर्ष) निवासी — जिला कवर्धा, छत्तीसगढ़
2️⃣ सत्यम पटेल (23 वर्ष) निवासी — जिला जबलपुर, मध्यप्रदेश
3️⃣ साहिल कश्यप (25 वर्ष) निवासी — ग्राम सेलर, जिला बिलासपुर

दुर्ग पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की भी तलाश जारी है और पीड़ितों से अपील की है कि ऐसे किसी भी फर्जी नौकरी के ऑफर से सावधान रहें और किसी अनजान संस्था को पैसे न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *