Deori picnic spot accident जांजगीर-चांपा, CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बार फिर देवरी पिकनिक स्पॉट हादसे का केंद्र बन गया। शनिवार को यहां पिकनिक मनाने पहुंचे पांच दोस्तों के ग्रुप में से दो युवक और एक युवती हसदेव नदी के तेज बहाव में बह गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
🔹 पिकनिक की खुशी पलभर में मातम में बदली
यह हादसा बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में हुआ। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले से आए पांच दोस्तों का ग्रुप नदी किनारे पिकनिक मना रहा था। इस दौरान तीन सदस्य — अंकुर ठाकुर, आशीष भोई और स्वर्ण रेखा ठाकुर — नदी में नहाने के लिए उतरे, लेकिन अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गए।
देखते ही देखते तीनों लहरों के साथ ओझल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
🔹 SDRF और स्थानीय टीमों ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश शुरू की गई।
बाद में SDRF की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया ताकि जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजा जा सके।
हालांकि, अंधेरा बढ़ने के कारण बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आईं। रात तक टीमों की खोजबीन जारी रही।
🔹 दो लोग बाल-बाल बचे
इस हादसे में ग्रुप के दो सदस्य — लक्ष्मीशंकर और मोनिका सिंह — किसी तरह नदी के बहाव से बाहर निकलने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त अचानक फिसल गए और तेज धारा में बहने लगे। पूरा हादसा उनकी आंखों के सामने हुआ, जिससे सभी सदमे में हैं।
🔹 पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि देवरी पिकनिक स्पॉट पर इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं।
नदी का बहाव तेज होने के बावजूद लोग यहां बिना सावधानी के नहाने उतर जाते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में यहां दर्जनों लोगों की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।
🔹 प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में हसदेव नदी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और पिकनिक के दौरान सावधानी बरतें।
खोजबीन के लिए रविवार सुबह से नया रेस्क्यू अभियान फिर शुरू किया जाएगा।
