Nankiram Kanwar protest रायपुर, CG News: छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा तूफान तब आया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कंवर ने मुख्यमंत्री पर सीधे निशाना साधते हुए कहा — “ऐसा मुख्यमंत्री किस काम का, अगर यही रवैया रहा तो मैं सरकार भंग कराऊंगा।”
🔹 क्यों भड़के ननकीराम कंवर?
दरअसल, ननकीराम कंवर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन करने वाले थे। लेकिन प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गहोई भवन में हाउस अरेस्ट कर लिया।
कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा —
“बिना कंपनसेशन दिए कोरबा कलेक्टर ने हजारों घर तोड़ दिए। ऐसे कलेक्टर को छोड़ना चाहिए क्या? अब तक ट्रांसफर क्यों नहीं हुआ? अगर यही रवैया रहा तो मैं इस सरकार को भंग कराऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता नाराज है और आने वाले चुनाव में भाजपा को सिर्फ 10 सीटें मिलने की बात कर दी — जो उनके तीखे तेवरों को साफ दिखाता है।
🔹 “मुझे कोई नहीं रोक सकता” — ननकीराम का बयान
हाउस अरेस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंवर ने कहा —
“किसी अधिकारी की सोच है कि ननकीराम को रोका जाए, लेकिन ननकीराम को रोकने वाला अभी पैदा नहीं हुआ है। मैं जनता की आवाज़ उठाने आया हूं और सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा हूं।”
🔹 कांग्रेस ने दिया समर्थन
इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी ननकीराम कंवर के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया।
उन्होंने कहा —
“भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं। जब एक वरिष्ठ नेता की नहीं सुनी जा रही तो आम जनता की क्या हालत होगी?”
बैज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को ननकीराम कंवर से बातचीत करनी चाहिए और उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा —
“वह भाजपा के कुछ नेताओं में से एक हैं जो जनता के हक के लिए खड़े हैं, कांग्रेस पार्टी उनके धरने का समर्थन करती है।”
🔹 राजनीतिक हलचल तेज
ननकीराम कंवर के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान जल्द ही उनसे बातचीत करेगा।
कंवर के तेवर यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले समय में बीजेपी के अंदर असंतोष की लहर और बढ़ सकती है।
