दुर्ग, 04 अक्टूबर 2025।
Durg golgappa seller knife attack: छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुपचुप (पानीपुरी) ठेला लगाने वाले युवक पर सिर्फ पापड़ी देने में देरी होने पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह वारदात शनिवार रात करीब 10:30 बजे गंजपारा चौक के गेट नंबर 2 के पास हुई।
⚡ घटना कैसे हुई?
घायल युवक अनिल वर्मा (25 वर्ष), निवासी गौली पारा, कांग्रेस भवन के पीछे दुर्ग, रोज़ की तरह गुपचुप का ठेला लगा रहा था। उसी दौरान दो युवक आए और उससे पापड़ी मांगने लगे। अनिल ने बताया कि वह दूसरे ग्राहकों को गुपचुप खिला रहा है और 5 मिनट बाद पापड़ी देगा।
लेकिन यह जवाब सुनते ही एक युवक भड़क गया और उसने अपने पास रखे चाकू से अनिल की छाती पर हमला कर दिया। जैसे ही अनिल ज़मीन पर गिरा, मौके पर मौजूद उसके दामाद दीपक वर्मा ने उसे उठाने की कोशिश की, तभी दूसरे आरोपी ने भी हमला कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
🏥 अस्पताल में भर्ती, पुलिस कार्रवाई
घायल अनिल वर्मा को रिश्तेदारों की मदद से दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल का बयान दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
📌 पुलिस का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि “यह एक गंभीर मामला है। मामूली विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला किया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।”
📢 स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना से इलाके के लोगों में नाराज़गी है। स्थानीय निवासियों ने देर रात की घटनाओं पर चिंता जताई और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
