नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2025।
Rohit Sharma BCCI captaincy meeting: भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए हैं और माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले BCCI चयनकर्ता रोहित शर्मा से सीधी बातचीत करेंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति की बैठक का सबसे अहम मुद्दा यही होगा कि क्या रोहित को वनडे टीम की कमान जारी रखी जाएगी या नहीं।
⚡ फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उन्हें टीम में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन कप्तानी पर अब भी संशय बना हुआ है।
🏏 चयन बैठक और खिलाड़ी उपलब्धता
चयनकर्ता शनिवार को (वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन) बैठक कर सकते हैं।
- हार्दिक पांड्या (जांघ की चोट) और ऋषभ पंत (फुट फ्रैक्चर से रिकवरी) उपलब्ध नहीं होंगे।
- शुभमन गिल को आराम देने पर भी विचार हो सकता है क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा सात महीने के लंबे अंतराल के बाद मैदान पर लौटे हैं और दोनों ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन भी किया है।
🎯 कप्तानी पर असमंजस
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल चयनकर्ता कोई जल्दबाजी में फैसला नहीं करना चाहते। इस साल केवल 9 वनडे मैच ही होने हैं, जिनमें से तीन ऑस्ट्रेलिया में और छह घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे।
चयनकर्ताओं का मुख्य फोकस 2025 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और WTC प्वाइंट्स पर है।
✈️ व्यस्त शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 19 दिनों में आठ मैच (3 ODI और 5 T20I) खेलने हैं, जिसमें कम से कम 7 आंतरिक उड़ानें भी शामिल होंगी। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस और आराम भी चयन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
📺 प्रमोशनल टीज़र से संकेत
जियो हॉटस्टार द्वारा जारी किए गए ODI सीरीज के प्रमोशनल टीज़र में विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक दिखी है, जो इस बात का संकेत है कि दोनों दिग्गज वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।
