नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2025।
PM Modi launches PM-SETU youth initiatives: नई दिल्ली के विज्ञान भवन से देश के युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही भारत के भविष्य की सबसे बड़ी ताकत है और सरकार उनका कौशल और नवाचार क्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
🚀 लॉन्च हुईं प्रमुख योजनाएं
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड ITIs (PM-SETU) की शुरुआत की। इस योजना के तहत देशभर के 1,000 से अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITIs) को आधुनिक मशीनों और नई तकनीकों से लैस किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह योजना भारत के युवाओं को वैश्विक कौशल मांग से जोड़ेगी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
📚 शिक्षा और कौशल के नए अवसर
पीएम मोदी ने देशभर के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 कौशल लैब का भी उद्घाटन किया।
इसके अलावा, बिहार के लिए नवीन मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत हर साल लगभग 5 लाख स्नातक युवाओं को दो वर्षों तक 1,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
✨ बिहार के युवाओं को विशेष सौगात
पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उनके नाम पर स्थापित कौशल विश्वविद्यालय समाज सेवा और शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय GST बचत उत्सव का भी है और बिहार के युवाओं के लिए यह दोहरी सौगात है।
👏 सम्मान और प्रेरणा
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशभर के 46 ITI टॉपर्स को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत सिंह ने भी सरकार के ग्लोबल स्किल सेंटर विज़न को साझा किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया।
