Bareilly Internet Suspension की वजह से उत्तर प्रदेश के बरेली और आसपास के जिलों में सन्नाटा पसरा है। शुक्रवार की नमाज़ से पहले पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटकर पुलिस, पीएसी और आरएएफ जवानों को तैनात किया गया है।
पिछले हफ्ते हुआ था बवाल
पिछले हफ्ते ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद को लेकर बड़ा बवाल हुआ था। जुमे की नमाज़ के बाद करीब 2,000 प्रदर्शनकारी मस्जिद के बाहर जुटे और पुलिस से भिड़ गए। पथराव और हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 81 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इंटरनेट बंद और हाई अलर्ट
गृह सचिव गौरव दयाल के आदेश के मुताबिक, बरेली सहित शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में इंटरनेट सेवाएं शनिवार 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगी। इसमें मोबाइल डेटा, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई सेवाएं शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि अफवाहों और साम्प्रदायिक तनाव फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
सुरक्षा इंतज़ाम
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्या ने बताया कि संवेदनशील जगहों पर ड्रोन निगरानी हो रही है। साथ ही धार्मिक नेताओं से अपील की गई है कि नमाज़ के बाद लोग सीधे अपने घर जाएं।
डिविजनल कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
शांति की अपील
आला हज़रत दरगाह के वरिष्ठ मौलाना अहसन रज़ा खान ने लोगों से शांति बनाए रखने और नमाज़ के बाद शांतिपूर्वक घर लौटने की अपील की है। प्रशासन का दावा है कि इस बार Bareilly Internet Suspension और सुरक्षा इंतज़ाम की वजह से हालात काबू में रहेंगे।
