Chhattisgarh Physiotherapist mysterious death jammu, 3 अक्टूबर। जम्मू जिले के शास्त्री नगर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले 59 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट वरुण कुमार धर (Barun Kumar Dhar) अपने किराए के मकान में रहस्यमयी हालात में मृत पाए गए।
दो दिन से बंद था कमरा
पुलिस के मुताबिक, शास्त्री नगर के उमा गणेश निवास (हाउस नंबर 1797F) में रहने वाले वरुण कुमार धर पिछले दो दिनों से न तो दरवाज़ा खोल रहे थे और न ही फोन कॉल्स का जवाब दे रहे थे। इस पर मकान मालकिन दीपाली गुप्ता को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तोड़ा दरवाज़ा
शक की पुष्टि के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाज़ा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो वरुण धर मृत अवस्था में पड़े मिले। इसके बाद उनका शव सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
रहस्यमयी हालात में मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक वरुण कुमार धर, रायपुर (छत्तीसगढ़) के इंजीनियरिंग कॉलोनी के रहने वाले थे और एक गोल्ड मेडलिस्ट फिजियोथेरेपिस्ट थे। फिलहाल पुलिस ने इनक्वेस्ट कार्यवाही शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
अचानक मौत से मोहल्ले में सदमा
स्थानीय लोगों ने बताया कि वरुण धर शांत स्वभाव के थे और अक्सर मरीजों को मुफ्त परामर्श भी देते थे। उनकी अचानक मौत से पड़ोसियों और जानकारों में गहरा सदमा है। एक पड़ोसी ने कहा—“वे हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते थे, उनकी मौत पर यकीन करना मुश्किल है।”
