रायपुर, 3 अक्टूबर 2025।
त्योहारों का मौसम शुरू होते ही Chhattisgarh Trains Diwali Chhath 2025 की सबसे बड़ी मुश्किल सामने आ गई है—ट्रेन टिकटों पर लंबी वेटिंग। दिवाली और छठ पूजा पर अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों को इस बार भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर से लेकर बिलासपुर तक के रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में अक्टूबर के टिकट पहले ही फुल हो चुके हैं। नवंबर के ज्यादातर दिन भी पहले से बुक हो गए हैं।
पूजा स्पेशल ट्रेनें भी फुल
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ से 6 से ज्यादा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन इनमें भी सीटों की मारामारी कम नहीं हुई। तत्काल और प्रीमियम तत्काल ही यात्रियों के लिए एकमात्र विकल्प बचा है, लेकिन वहां भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।
स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़
रायपुर रेलवे स्टेशन पर आम दिनों में 70 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन फिलहाल यह संख्या 1 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। भीड़ का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यात्री टिकट न मिलने पर अब बसों का रुख कर रहे हैं।
बढ़ सकती हैं स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण माना जा रहा है कि रेलवे जल्द ही कुछ और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर सकता है। वहीं, मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं, लेकिन भीड़ के हिसाब से यह भी नाकाफी साबित हो रहा है।
