रायपुर, 3 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ में आसमानी कहर ने एक बार फिर कहर बरपाया। बुधवार को अचानक हुई तेज आंधी-तूफान और बारिश के बीच Chhattisgarh Lightning Deaths की दो अलग-अलग घटनाओं में कुल छह लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।
रायगढ़ जिले में खेतों से लौट रहे दो युवकों और मवेशी चरा रहे दो अन्य ग्रामीणों पर आसमान से बिजली गिरी। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन बकरियां भी झुलसकर मर गईं।
वहीं, गरियाबंद जिले में शाम के समय अचानक मौसम बदल गया। तेज गर्जना और बारिश के बीच खेतों में काम कर रही दो महिलाओं पर बिजली गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हाल ही में कई जिलों में गिरी बिजली
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ में Chhattisgarh Lightning Deaths की कई घटनाएं सामने आई हैं। बीते दिनों सूरजपुर जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे।
NCRB रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल छत्तीसगढ़ में पिछले साल 180 लोगों की मौत आकाशीय बिजली से हुई थी। विशेषज्ञ मानते हैं कि जलवायु परिवर्तन और अचानक बदलते मौसम के कारण राज्य में बिजली गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
गांवों में दहशत, परिवारों में मातम
रायगढ़ और गरियाबंद की इस ताजा घटना के बाद गांवों में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मौसम में समय रहते अलर्ट जारी करना चाहिए ताकि लोग सतर्क रह सकें।
