दुर्ग, 2 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने शहर के हिंदी भवन समीप स्थित गांधी प्रतिमा और पोटिया रोड स्थित शास्त्री प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग आयोग अध्यक्ष राकेश पांडेय, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गजेंद्र यादव ने किया नमन
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा—
“महात्मा गांधी जी ने असहयोग आंदोलन और सत्याग्रह के जरिए देश को आजादी की राह दिखाई। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा देकर पूरे राष्ट्र को आत्मनिर्भरता और परिश्रम के मार्ग पर आगे बढ़ाया। आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।”

गांधी और शास्त्री की विचारधारा से प्रेरणा लेने की अपील
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि गांधी जी ने जीवनभर अहिंसा और स्वदेशी का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का महत्व समझाया। वहीं शास्त्री जी अपनी सादगी और ईमानदारी से पूरे देश के लिए आदर्श बने। कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांधी और शास्त्री की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।
राकेश पांडेय का संदेश
खादी ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि गांधी जयंती सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाई जाती है। वहीं शास्त्री जी ने अपने अल्प कार्यकाल में भी भारतीय राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी। उनके नेतृत्व और नारे ने राष्ट्र की आत्मा को दिशा दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
