दशहरा 2025: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मना विजयादशमी, CM विष्णुदेव साय बोले- नक्सलवाद रूपी रावण का अंत हो रहा है

रायपुर, 2 अक्टूबर 2025।
आज पूरे छत्तीसगढ़ में दशहरा (विजयादशमी) का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी से लेकर बस्तर तक रावण दहन और रामलीला के आयोजन में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं और ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें सिखाता है कि अत्याचार चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, सत्य और धर्म की विजय निश्चित है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा—

“प्रभु श्रीराम ने जो यह संदेश विश्व को दिया, उसी पथ पर चलते हुए आज बस्तर की धरती पर नया इतिहास लिखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की सुशासन सरकार नक्सलवाद रूपी रावण का अंत कर रही है। आइए इस विजयादशमी पर विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लें।”

गांधी-शास्त्री को श्रद्धांजलि

दशहरे के मौके पर सीएम साय ने राजधानी रायपुर के आजाद चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा और शास्त्री चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी और स्वच्छता व अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

सीएम साय ने शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि “जय जवान-जय किसान” का नारा आज भी देश को आत्मनिर्भरता और परिश्रम की राह दिखाता है। उनका सादा और अनुशासित जीवन पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है।

इस अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *