गंडई (बेमेतरा)।
सोमवार, 29 सितंबर की शाम 5 बजे गंडई नगर पंचायत में एक दुखद घटना सामने आई। नगर पंचायत में पदस्थ उप अभियंता लोकेश शर्मा (46 वर्ष) निवासी रायपुर, पानी के तेज बहाव में बह गए और उनकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
शर्मा नगर पालिका बेमेतरा से गंडई नगर पंचायत में ट्रांसफर होकर आए थे। नवरात्रि के दौरान उन्होंने पूरे नव दिन तक उपवास रखा था। वे नौ कन्या भोज कराने के लिए अपने निजी बाइक से नगर पंचायत से रायपुर जाने के लिए शाम 4 बजे निकले।
इस दौरान दनिया पुल पार करते समय उनका वाहन और वे दोनों तेज बहाव में बह गए। पुल के ऊपर लगभग एक फीट पानी बह रहा था। अनबैलेंस होने के कारण वे पुल से नीचे गिर गए। हेलमेट में पानी भर जाने और तेज बहाव के कारण वे संभल नहीं पाए और लगभग 300 मीटर दूर बह कर पानी में डूब गए।
परिवार और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
मृतक अभियंता के परिवार में पत्नी और एक ही बेटा है। इस घटना से परिवार में गहरा शोक है।
मौके पर पहुंची टीम
घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के सीएमओ अविनाश देवांगन अपनी टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
ग्रामीणों ने बताया कि लोकेश शर्मा बेहद ईमानदार और समर्पित अधिकारी थे। उनकी मौत से नगर पंचायत और आसपास के इलाके में शोक की लहर है।
