गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से वांछित नक्सली चैनू मट्टामि गिरफ्तार

कांकेर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से इस वक्त नक्सल मोर्चे पर बड़ी खबर आई है। गढ़चिरौली पुलिस ने भामरागढ़ थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाए गए सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान एक सक्रिय नक्सली चैनू उर्फ सन्नु अमलू मट्टामि को गिरफ्तार कर लिया।

जंगल से धर दबोचा गया नक्सली

पुलिस टीम जब जंगल में गश्त कर रही थी तभी घेराबंदी कर नक्सली को पकड़ लिया गया। सूत्रों के अनुसार वह लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय था और पुलिस की सूची में वांछित था।

कई गंभीर वारदातों में शामिल

गढ़चिरौली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली पर आगजनी, मुठभेड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। उसकी गतिविधियों के कारण इलाके में दहशत का माहौल था।

पुलिस की बड़ी कामयाबी

गढ़चिरौली पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को अपनी बड़ी सफलता बताया। उनका कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों की कमर तोड़ने में मददगार साबित होगी और आगे की रणनीति को मजबूती देगी।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

इस गिरफ्तारी से इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है। उनका कहना है कि नक्सली गतिविधियों के कारण वे लगातार खौफ में जीते थे, लेकिन अब उम्मीद है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनेगा।