रायपुर में महिला डॉक्टर को साधु बनकर ठगा, हिप्नोटाइज कर 9 हजार रुपये उड़ाए, CCTV फुटेज सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है। यहां दो अज्ञात व्यक्ति साधु का वेश बनाकर एक महिला डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे और उसे शिकार बना लिया। आरोपियों ने इलाज के बहाने डॉक्टर से बातचीत शुरू की और फिर हिप्नोटाइज कर 9 हजार रुपये हड़प लिए।

घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि साधुओं के वेश में आए दोनों लोगों ने भगवान के नाम पर पैसे मांगे। इसी दौरान उन्होंने डॉक्टर को काले मोती की माला और देवी-देवता की तस्वीर दी। इसके बाद QR कोड स्कैन करवाकर महिला डॉक्टर से UPI के जरिए 9 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए और मौके से फरार हो गए।

ठगी का तरीका – माला और मंत्रों के नाम पर छलावा

पीड़िता का कहना है कि ठग लगातार बातों में उलझाते रहे और धीरे-धीरे उसे सम्मोहन (हिप्नोटाइज) की स्थिति में ले गए। “वे जो कहते गए, मैं वैसा करती गई। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हो चुकी है,” डॉक्टर ने पुलिस को बताया।

पुलिस की जांच

पीड़िता ने पूरी घटना का CCTV फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया है। रायपुर पुलिस ने आसपास के थानों में फुटेज साझा कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *