अमेरिका में सरकारी शटडाउन जारी, ट्रंप और डेमोक्रेट्स के बीच समझौता नाकाम

वॉशिंगटन। अमेरिका में सरकारी शटडाउन को खत्म करने की कोशिशें बुधवार (1 अक्टूबर) को उस समय ठप हो गईं जब सीनेट ने एक अहम योजना को खारिज कर दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के डेमोक्रेट्स के बीच टकराव गहराने से यह गतिरोध अब लाखों कर्मचारियों के जीवन को प्रभावित कर रहा है।

मंगलवार आधी रात से कई संघीय विभाग और एजेंसियां बंद हो चुकी हैं। लगभग 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के अनिश्चितकालीन छुट्टी (furlough) पर भेजे जाने की आशंका है। वहीं सेना और बॉर्डर एजेंट जैसे “जरूरी सेवाओं” से जुड़े कर्मचारियों को वेतन रोके जाने के बावजूद काम करना पड़ सकता है।

ट्रंप का सख्त रुख

राष्ट्रपति ट्रंप इस शटडाउन को अपने सरकारी खर्च कम करने के एजेंडे से जोड़कर देख रहे हैं। व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि कई अस्थायी छुट्टियां (furloughs) आगे चलकर स्थायी छंटनी में भी बदल सकती हैं। ट्रंप ने कहा,
“शटडाउन से अच्छी चीजें हो सकती हैं। हम बहुत सी डेमोक्रेट नीतियों को खत्म कर सकते हैं, जिन्हें हम नहीं चाहते।”

डेमोक्रेट्स की मांग

सीनेट डेमोक्रेट्स गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक इस मुद्दे पर रियायत नहीं मिलेगी, वे रिपब्लिकन बहुमत वाले हाउस से पारित अस्थायी बजट विधेयक का समर्थन नहीं करेंगे।

कोई समझौता नहीं

रिपब्लिकन पार्टी ने संघीय सरकार को नवंबर के अंत तक चलाने के लिए अस्थायी फंडिंग बिल पारित कर दिया है। लेकिन सीनेट में इसे पास कराने के लिए 60 वोटों की ज़रूरत है, और डेमोक्रेट्स समर्थन देने को तैयार नहीं हैं।

राजनीति में तल्खी

बातचीत का माहौल बेहद कड़वा हो चुका है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सीनेट डेमोक्रेट नेता चक शूमर और हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीज़ का मज़ाक उड़ाया। रिपब्लिकन नेताओं को उम्मीद थी कि कुछ डेमोक्रेट्स बिल के पक्ष में आएंगे, लेकिन वे असफल रहे।

कांग्रेस में अगला कदम

गुरुवार को यहूदी पर्व योम किप्पुर की छुट्टी के चलते कांग्रेस की कार्यवाही स्थगित है। सीनेट शुक्रवार से फिर बैठकों की शुरुआत करेगी और संभव है कि सप्ताहांत तक सत्र जारी रहे। वहीं, हाउस अगली हफ्ते से कामकाज शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *