रुआबांधा बीज प्रक्रिया केन्द्र में रबी बीज भंडारण का शुभारंभ, समिति सभापति नीलम चंद्राकर ने दिखाई हरी झंडी

दुर्ग, 01 अक्टूबर 2025।
जिले के रुआबांधा स्थित बीज प्रक्रिया केन्द्र में आज रबी सीजन के बीज भंडारण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग की कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती नीलम चंद्राकर और सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश चंद्राकर ने केन्द्र का अवलोकन किया और बीज निगम वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इस दौरान चना बीज की पैकिंग प्रक्रिया, विभिन्न गोदामों में भंडारित गेहूं, चना, तिवड़ा, सरसो, अलसी और कुसुम जैसे फसलों के संशोधित व पैक्ड बीजों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। साथ ही खरीफ 2025 में पंजीकृत कृषकों एवं रकबा की विस्तृत जानकारी, रबी 2025 में बीज भंडारण के लक्ष्य, उपलब्धता तथा कमी/अधिकता पर चर्चा हुई।

जिले के उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई ने रबी में प्रस्तावित बीज उत्पादन कार्यक्रम और फसल प्रदर्शन योजनाओं की जानकारी दी।

उच्च गुणवत्ता वाले बीज की उपलब्धता पर जोर

सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश चंद्राकर ने कहा कि खरीफ सीजन में किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार मार्गदर्शन मिलता रहे। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग और बीज प्रमाणीकरण संस्था समय-समय पर किसानों के प्रक्षेत्र का निरीक्षण कर उच्च गुणवत्ता वाले बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि जिले के कृषकों को समय पर और पर्याप्त बीज मिल सके।

बीज भंडारण की शुरुआत

रबी 2025 के लिए बीज भंडारण का शुभारंभ आज से हो गया है। इसके तहत धमधा विकासखंड की समिति में चना, सरसो और तिवड़ा के बीज का भंडारण किया जाएगा।

बीज प्रबंधक श्री एस.के. बेहरा ने बीज निगम की गतिविधियों, संचालन व्यवस्था और रबी बीज उत्पादक कृषकों के अंतिम भुगतान की स्थिति से अवगत कराया।

इस अवसर पर बीज निगम के अधिकारी-कर्मचारी, जिले के किसान और बीज प्रक्रिया केन्द्र में कार्यरत मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *