छत्तीसगढ़ कैबिनेट का बड़ा फैसला: 100 स्पेशल एजुकेटर की होगी सीधी भर्ती, नियमों में दी गई छूट

रायपुर, 1 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में 100 स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

डिप्टी सीएम और स्कूल शिक्षा मंत्री अरुण साव ने बताया कि वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग को इन पदों की भर्ती की अनुमति दी है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती एवं पदोन्नति नियम-2019 में एक बार के लिए शिथिलता दी गई है।

मेरिट के आधार पर होगी भर्ती

अब स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए चयन परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसके स्थान पर सीधी भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी। मंत्रिपरिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

विशेष जरूरत वाले बच्चों को लाभ

यह फैसला उन बच्चों के लिए बड़ी राहत साबित होगा जो विशेष जरूरतों के कारण सामान्य शिक्षण प्रक्रिया में कठिनाई महसूस करते हैं। विशेषज्ञ शिक्षकों की मौजूदगी से उनकी शिक्षा आसान और गुणवत्तापूर्ण हो सकेगी।

सरकार की प्राथमिकता

कैबिनेट बैठक में लिए गए इस निर्णय को राज्य सरकार के समावेशी शिक्षा के प्रयासों का हिस्सा बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बच्चों को समान अवसर देना ही असली सुशासन है और इसके लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *