कोरबा, 1 अक्टूबर।
ऊर्जानगरी कोरबा में इन दिनों श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। भवानी मंदिर प्रांगण में जगतगुरु पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य की राम कथा चल रही है, जिसमें रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आकर प्रभु श्रीराम की लीलाओं का श्रवण कर रहे हैं।
मंगलवार की शाम इस आयोजन को और विशेष बना गई जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं कथा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और फिर कौशल्या माता मंदिर में दर्शन किए।

“छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है यह कथा” – सीएम साय
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि ऊर्जानगरी कोरबा में श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से कथा सुनने का अवसर हम सभी के लिए आशीर्वाद समान है।”
सीएम ने आगे कहा कि उनका आशीर्वाद छत्तीसगढ़ की जनता पर बना रहे और राज्य सुख-समृद्धि की ओर अग्रसर हो। उन्होंने कौशल्या माता मंदिर का निर्माण करवाने के लिए ज्योति पांडे का आभार जताया और कहा कि इस मंदिर से निश्चित तौर पर प्रदेश का कल्याण होगा।
आधुनिक रामलीला का आनंद
राम कथा के बाद मुख्यमंत्री घंटाघर में आयोजित आधुनिक रामलीला मंचन में भी पहुंचे। उन्होंने नगर निगम द्वारा भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन श्रद्धा और संस्कृति को नई पहचान दे रहा है।

मंच पर रहे कई जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर मंच पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
