रायपुर, 30 सितंबर 2025।
नवरात्रि का पर्व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सोमवार रात शहर के विभिन्न गरबा महोत्सवों में शामिल हुए। उन्होंने मातारानी का दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
रायपुर की सड़कों और चौक-चौराहों पर नवरात्र का उल्लास स्पष्ट दिख रहा था। हर तरफ़ गरबा की धुनों और पारंपरिक पोशाकों से सजे श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से माहौल और भी जोशपूर्ण हो गया।
गरबा आयोजनों में हुआ आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री साय भानपुरी स्थित श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, आशीर्वाद भवन में श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज द्वारा आयोजित “झणकारो 2025”, इनडोर स्टेडियम में “रंगीलो रास 2025” और ओमाया पार्क में “रास गरबा उत्सव” में शामिल हुए।
यहां समाजजनों ने उन्हें पारंपरिक कच्छ पगड़ी पहनाकर और तिलक लगाकर सम्मानित किया।
नवरात्र का संदेश और सांस्कृतिक धरोहर
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक समरसता का पर्व है। उन्होंने दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, धमतरी की मां अंगारमोती, रतनपुर की मां महामाया और डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी सहित प्रदेश के सभी शक्तिपीठों की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का आधार हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के सुधार और स्वदेशी का आह्वान
साय ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधार लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। इससे व्यापार सुगम होगा और उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बाजार में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को प्राथमिकता दें। इससे न केवल स्थानीय उत्पादन और स्वरोजगार बढ़ेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी साकार किया जा सकेगा।
बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, मंडल आयोग के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन व नागरिक उपस्थित रहे।
