रायपुर के एवॉन लॉज में युवक की गला रेतकर हत्या, नाबालिग प्रेमिका ने कबूला जुर्म, गर्भपात के विवाद से जुड़ा मामला

रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित एवॉन लॉज से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां ठहरे युवक मोहम्मद सद्दाम (मूल निवासी बिहार) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को अंजाम देने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ही निकली, जिसने घटना के बाद बिलासपुर लौटकर अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी और पुलिस के सामने जुर्म कबूल लिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग युवती बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह 28 सितंबर को अपने प्रेमी सद्दाम से मिलने रायपुर आई थी। सद्दाम अभनपुर में एमएस इंजीनियरिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। दोनों पिछले शनिवार से एवॉन लॉज में ठहरे हुए थे।

गर्भपात के दबाव से बिगड़े रिश्ते
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिग युवती तीन माह की गर्भवती थी और सद्दाम उस पर गर्भपात का दबाव बना रहा था। दोनों के बीच इसी मुद्दे पर कई दिनों से तनाव चल रहा था। बताया जा रहा है कि सद्दाम ने युवती को लॉज के बाहर एक बार चाकू दिखाकर धमकाया भी था।

नींद में किया वार, मोबाइल लेकर हुई फरार
रात में विवाद बढ़ने पर युवती ने उसी चाकू से सद्दाम का गला रेत दिया, जब वह सो रहा था। वारदात के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद किया और सद्दाम का मोबाइल फोन लेकर भाग गई। रास्ते में उसने कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक के पास फेंक दी और सुबह होते-होते बिलासपुर पहुंच गई। वहां उसने अपनी मां को घटना की पूरी जानकारी दी।

पुलिस को मिली सूचना, शव बरामद
युवती की मां उसे तुरंत कोनी थाने ले गई, जहां से रायपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और खून से लथपथ सद्दाम का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस जांच में कई अहम खुलासे
पुलिस ने बताया कि यह मामला प्रेम, दबाव और हताशा से जुड़ा प्रतीत होता है। नाबालिग युवती से लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं, सद्दाम के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
जांच अधिकारी ने कहा – “यह मामला जुनून और हताशा, दोनों का मिला-जुला रूप लगता है। जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि हत्या पूर्व-नियोजित थी या अचानक गुस्से में की गई।”

इस घटना ने रायपुर और बिलासपुर दोनों जगह दहशत और सनसनी फैला दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *