13 साल के आरिश आगा चौबे ने रचा इतिहास, पिकलबॉल नेशनल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ को दिलाया पहला गोल्ड

रायपुर, 30 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ते हुए 13 वर्षीय आरिश आगा चौबे ने 9वीं एआईपीए नेशनल पिकलबॉल चैम्पियनशिप 2025 में अंडर-14 बॉयज़ सिंगल्स का खिताब जीतकर देशभर में राज्य का नाम रोशन किया।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 26 से 28 सितंबर तक जम्मू में आयोजित किया गया था, जिसकी मेज़बानी जम्मू-कश्मीर पिकलबॉल एसोसिएशन ने ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (AIPA) के तत्वावधान में की।

आरिश चौबे ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के अर्णव को 15-7 से हराया और फिर फाइनल में तेलंगाना के विश्वा को 15-9 से मात देकर छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत लिया।

👉 डबल्स में भी चमके आरिश
सिंगल्स के अलावा, आरिश ने अपने साथी देबाशीष मांझी के साथ अंडर-14 बॉयज़ डबल्स का खिताब भी अपने नाम किया। इस जोड़ी ने महाराष्ट्र के अर्णव कर्माकर और आरव सुरवे को फाइनल में 15-7 से हराते हुए दूसरा गोल्ड मेडल छत्तीसगढ़ की झोली में डाला।

इन जीतों के साथ ही छत्तीसगढ़ ने पहली बार राष्ट्रीय पिकलबॉल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक हासिल किए।

👉 उभरते सितारे
आरिश और देबाशीष को पिकलबॉल खेल में राइजिंग स्टार्स माना जा रहा है। आरिश पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है और अब इस खिताबी जीत ने उसके करियर को नई ऊँचाई दी है।

👉 अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ से शामिल अन्य खिलाड़ी भी मजबूत प्रदर्शन करते नज़र आए और कई ने नॉकआउट स्टेज तक पहुँचकर राज्य का नाम रौशन किया।

आरिश की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार और प्रशिक्षकों का गर्व बढ़ाया है बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *