दुर्ग में समाजसेवियों और प्रतिभागियों का भाजपा नेताओं ने किया सम्मान, विजय बघेल बोले– आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनेगा हकीकत

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके विजन पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन दुर्ग में एक भावनात्मक और गौरवशाली आयोजन के साथ हुआ। इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं और ‘विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी का अभियान है।” उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज आत्मविश्वास के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है।

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा – “मानव सेवा ही माधव सेवा है। समाजसेवियों का सम्मान करना हम सबके लिए गर्व की बात है। मोदी जी का सपना आत्मनिर्भर और विकसित भारत 2047 हम सबकी सहभागिता से ही साकार होगा।”

इस अवसर पर महापौर अल्का बाघमार, प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी शिवेंद्र सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाजसेवी संस्थाओं और प्रतिभागियों का सम्मान

कार्यक्रम में मातृ छाया सेवा भारती, नव दृष्टि फाउंडेशन, श्री राम रसोई, जन समर्पण सेवा संस्था, श्री राधा कृष्ण जीव कल्याण समिति सहित अनेक संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

कन्या नारायणी पांडेय (गोल्ड मेडलिस्ट – नृत्य व वेटलिफ्टिंग), प्राची देवांगन (एमएससी नर्सिंग – नेशनल टॉप 10), कुसुम सिन्हा (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त – नेशनल स्काउट गाइड), दिनेश वर्मा (90 छात्राओं को नवोदय विद्यालय प्रवेश दिलाने में सहयोग), शुभम साहू (निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण) जैसे युवाओं को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

सेवा पखवाड़ा का भाव

भाजपा नेताओं ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य सेवा, दिव्यांग सम्मान, प्रोफेशनल मीट, वोकल फॉर लोकल जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी का उद्देश्य समाज में सेवा और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना है।

कार्यक्रम का संचालन संतोष सोनी ने किया और आभार शिवेंद्र सिंह परिहार ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *