रायपुर, 29 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित “धन्यवाद मोदी जी – जीएसटी 2.0 सुधार” कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव लाए हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि टैक्स दरों में कमी ने 140 करोड़ देशवासियों के जीवन में खुशियां भरी हैं।
कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर डिवीजन द्वारा किया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पद्मश्री सम्मानित विभूतियों और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जिन्हें कभी असंभव माना जाता था। अनुच्छेद 370 का हटाना हो या तीन तलाक पर रोक, इन कदमों ने समाज को नई ताकत दी। उसी तरह जीएसटी सुधार भी ऐतिहासिक निर्णय है, जिसने आम नागरिकों को राहत दी है।”
साय ने साझा किया कि हाल ही में वे परिवारों से मिलने एक सुपरमार्केट गए। वहां गृहिणियों ने उन्हें बताया कि रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम घटने से उनके किचन का बजट कम हुआ है। किसानों को भी इसका सीधा लाभ मिला है।
“एक ट्रैक्टर शोरूम में मुझे बताया गया कि जीएसटी दरों में कमी के कारण ट्रैक्टर की कीमतों में 65 हजार से 1 लाख रुपये तक की गिरावट आई है। किसानों का बोझ हल्का हुआ है,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश की नई औद्योगिक नीति निवेशकों को आकर्षित कर रही है। हाल ही में जापान और कोरिया में हुए “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं बनी हैं। उन्होंने कहा कि इन निवेशों से छत्तीसगढ़ में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस अवसर पर जीएसटी सुधारों को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बताया। उन्होंने कहा –
“ज़रूरी वस्तुओं के दाम घटने से जनता को राहत मिल रही है और साथ ही राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है। यह कदम आम आदमी को सशक्त कर रहा है।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया, जिनमें पद्मश्री सम्मानित जॉन मार्टिन नेल्सन, राधेश्याम बर्ले, उषा बर्ले, पुखराज बाफना, फूलबसन बाई यादव, शमशाद बेगम, भारती बंधु, अनुज शर्मा, मदन सिंह चौहान, और राष्ट्रीय खिलाड़ी सबा अंजुम, अजय कुमार मंडावी, हेमचंद मांझी, पंडी राम, राजेश चौहान, नीतू डुमरे सहित अन्य शामिल रहे।
यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक सुधारों का उत्सव था बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का भी अवसर बना। जनता और निवेशकों को यह संदेश मिला कि छत्तीसगढ़ तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर है।
