भिलाई में चुनरी यात्रा के दौरान बवाल: चाकूबाज़ी में कई लोग घायल, दो आरोपी हिरासत में

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित छावनी थाना क्षेत्र से बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई, जहां सोनकर समाज की पारंपरिक चुनरी यात्रा के दौरान विवाद हिंसा में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैंप-2 इलाके से निकाली गई चुनरी यात्रा में शामिल बच्चे प्रसाद बांट रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के बच्चों से उनका वाद-विवाद हो गया, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में तब्दील हो गया।

विवाद से बढ़ा तनाव, चली चाकूबाज़ी
स्थानीय लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तभी अचानक मुस्लिम समुदाय के दो युवक चाकू लेकर पहुंचे और हमला बोल दिया। इस हमले में हिंदू समुदाय के 4–5 लोग घायल हो गए। घायलों में कमल और उमेश सोनकर भी शामिल हैं, जिन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी माता रानी को 11 चुनरी चढ़ाई जा रही थी। नौ चुनरी चढ़ाने के बाद अचानक अज्ञात युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पहले पत्थरबाज़ी और फिर चाकू से हमला कर दिया।

आरोपी सोनू और सानू कुरैशी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों सोनू कुरैशी और सानू कुरैशी को हिरासत में ले लिया। छावनी CSP हेमप्रकाश नायक ने बताया कि इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस बल तैनात
हमले के बाद देर रात तक हिंदू संगठनों के लोग छावनी थाना के सामने एकत्र होकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे। माहौल को नियंत्रित करने और शांति बहाल करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धार्मिक यात्रा में इस तरह का हमला असहनीय है और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। फिलहाल पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *