रणजी ट्रॉफी 2025: छत्तीसगढ़ की 17 सदस्यीय टीम घोषित, अमनदीप खरे होंगे कप्तान

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) ने शनिवार को रायपुर में हुई चयन समिति की बैठक के बाद रणजी ट्रॉफी 2025 सीज़न के लिए अपनी 17 सदस्यीय वरिष्ठ पुरुष टीम की घोषणा कर दी। मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ अमनदीप खरे को टीम का कप्तान बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ की टीम अपना पहला मुकाबला राजस्थान के खिलाफ 15 से 18 अक्टूबर को राजस्थान के राजसमंद में खेलेगी। इसके बाद 25 से 28 अक्टूबर तक टीम का सामना मुंबई जैसी मज़बूत टीम से होगा, जो भी बाहर ही खेला जाएगा।

टीम की बल्लेबाज़ी और मध्यक्रम
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ आयुष पांडे के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरने की संभावना है, जिनका साथ अनुज तिवारी देंगे। मध्यक्रम की ज़िम्मेदारी कप्तान अमनदीप खरे के साथ संजीत देसाई, अशुतोष सिंह और प्रतीक यादव पर होगी।

हरफनमौला खिलाड़ी और गेंदबाज़ी इकाई
टीम में अजय मंडल, सहबान खान, शशांक सिंह और शुभम अग्रवाल को ऑलराउंडर के रूप में जगह मिली है। अजय मंडल लगातार बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान देते रहे हैं। इसके अलावा पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आदित्य सरवटे और मध्यम गति के गेंदबाज़ एम. रवि किरण को शामिल किया गया है, जिससे टीम को अतिरिक्त अनुभव और गहराई मिलेगी।

गेंदबाज़ी और विकेटकीपर
टीम में एकमात्र विशेषज्ञ विकेटकीपर शशांक चंद्राकर हैं। तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अरफ़ात खान, आशीष चौहान, सौरभ मजूमदार और वासुदेव बरेठ को जगह दी गई है।

रणनीतिक दृष्टिकोण और उम्मीदें
चयन समिति ने भरोसा जताया है कि अमनदीप खरे की कप्तानी में यह टीम रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप डी में मज़बूत प्रदर्शन कर सकती है। टीम का संतुलन अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं के मेल से तैयार किया गया है, जो छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद जगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *