नई दिल्ली, 27 सितंबर। लद्दाख में जलवायु कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तारी ने सियासी हलचल तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने शनिवार को एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा।
आप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए उन्हें “भाजपा का एजेंट” तक बता दिया। पार्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाते हुए तस्वीर साझा कर लिखा— “देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लहर है, लेकिन राहुल गांधी चुप हैं। क्या राहुल गांधी भाजपा के एजेंट हैं?”
वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि “आप” को भाजपा और आरएसएस ने ही खड़ा किया था। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेते ने कहा— “केजरीवाल जी, आपकी पार्टी बिखराव की कगार पर है। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर बने, लेकिन अब वही ताकत जिसने आपको खड़ा किया था, आपको निगल रही है।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब दिल्ली की शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब कांग्रेस परिवार ने उनका साथ दिया था और INDIA गठबंधन में शामिल किया था।
इस बीच, लद्दाख प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि वांगचुक को सुरक्षा कारणों से NSA के तहत हिरासत में लिया गया है और उन्हें जोधपुर की जेल भेजा गया है। हाल ही में लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन में चार लोगों की मौत और करीब 90 लोग घायल हुए थे।
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी ने विपक्षी राजनीति में नई दरार पैदा कर दी है। आप अब INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं है और दिल्ली व पंजाब में सीधे कांग्रेस से मुकाबले में है। इस सियासी खींचतान के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या विपक्ष भाजपा के खिलाफ साझा रणनीति बना पाएगा या आंतरिक मतभेद और गहराएंगे।
